विशेष ब्यूरो सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
एनईपी 2020 के अनुरूप कार्यशाला में जिले से हुआ चयन
अन्य जिले के कुल 10 शिक्षकों का चयन किया गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सांस्कृतिक श्रोता एवं प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर (राजस्थान) में आगामी 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक एनईपी 2020 के अनुरूप अनुष्ठापन पाठ्यक्रम विषय पर कार्यशाला आयोजित किया गया है। जिसमें भाग लेने के लिए बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा पूर्वी चम्पारण जिले से यूएमएस पटखौलिया के शिक्षक अमित कुमार का चयन किया गया है। इनके साथ ही अन्य जिले के कुल 10 शिक्षकों का चयन किया गया है। उदयपुर में आयोजित उक्त कार्यशाला में शामिल होने के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक द्वारा संबंधित जिले के डीईओ को पत्र भेजकर चयनित शिक्षक को विरमित करने को लेकर पत्र भी जारी किया गया है। शिक्षक अमित कुमार के कार्यशाला में शामिल होने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल बना हुआ है। प्रखंड क्षेत्र के सहकर्मियों द्वारा भी शिक्षक को शुभकामनाएं दी जा रहीं है।