AMIT LEKH

Post: नहर का पानी खेत में जाने से किसान काफसल बर्बाद

नहर का पानी खेत में जाने से किसान काफसल बर्बाद

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

खेतो में लगी धान और पटुआ डूबकर बर्बाद हो जाने से किसान चिंतित है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल में छातापुर प्रखंड के ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर तेरह स्थित लालपुर केनाल नहर में रविवार को पानी ओवरफ्लो हो जाने की वजह से उत्तरी बांध से पानी निकलकर किसान के खेतो में पहुँच गया है। खेतो में लगी धान और पटुआ डूबकर बर्बाद हो जाने से किसान चिंतित है। किसान ने कहा कि एक तो नहर की सफाई नहीं किया जाता और दूसरी तरफ अत्यधिक पानी छोड़े जाने से किसान के खेतो में लगी फसल डूब गयी है। ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारी पर लापरवाही बरतने आरोप लगाया है। भीमपुर के पुरुषोत्तम कुमार, सुभाष, लालमोहन समेत अन्य किसानो ने बताया कि रविवार को सिंचाई विभाग की ओर से नहर में पानी छोड़ा गया है। नहर में साफ सफाई नहीं होने की वजह से पानी अत्यधिक बहाव है। नहर में ओवरफ्लो पानी होने की वजह से नहर उत्तरी बांध से पानी निकल कर खेतो में प्रवेश कर रहा है। सुबह से ही लगातार पानी बहकर खेतो में पहुंच रहा है। खेतों में अभी धान और पटूआ की फसल लगी हुई है। जहां पानी बहुत ज्यादा जमा होने से फसले बर्बाद होने की चिंता सता रही है। लेकिन अब तक सिंचाई विभाग की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे हालात रहे तो सैकड़ो एकड़ में लगी हुई फसल बर्बाद हो जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post