विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
इस सेवा शिविर में कांवरियों को निःशुल्क शुद्ध ठंढा पानी, गर्म पानी, निम्बू पानी, चाय, शर्बत इत्यादि का वितरण किया जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। अरेराज मंदिर रोड में नवयुवक कांवरिया सेवा शिविर भी 15 सितम्बर को उद्घाटन होने के बाद से लगातार सेवा दे रहा है। इस सेवा शिविर में कांवरियों को निःशुल्क शुद्ध ठंढा पानी, गर्म पानी, निम्बू पानी, चाय, शर्बत इत्यादि का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावे कांवरियों के लिए दवा एवं उचित चिकित्सा की भी व्ययस्था की गई है। इस शिविर में शहर के जाने माने चिकित्सक डा. राहुल कुमार, डा. सुधाकर कुमार, डा. अलोक कुमार, डा. विकाश कुमार, डा. रविराज दुबे, डा. आदित्य नारायण, डा. धीरज कुमार, डा. प्रत्युष मिश्रा, डा. अभिनाश मिश्रा, डा. अभिषेक मिश्रा, डा. अमित कुमार, डा. रेवाकान्त यादव लगातार अपनी सेवा दे रहे है।