AMIT LEKH

Post: मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा लगाया गया डाक बम काँवरिया सेवा शिविर

मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा लगाया गया डाक बम काँवरिया सेवा शिविर

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

मंच के सचिव अमित अग्रवाल, सेल जैन, अभिषेक केडिया, प्रतीक केडिया, रोहित अग्रवाल, रवि केजरीवाल, दीपक शर्मा, विकास, सुरुचि अग्रवाल, विनोद, कंचन रजगाड़ीया ने स्वयं शिव भक्तों को पानी, जूस, फल, दवाई अपने हाथों से उपलब्ध कराई

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर डाक बम कावड़िया सेवा शिविर लगाया गया। जिसका उद्घघाटन नगर थाना इंस्पेक्टर विजय कुमार एवं मंच अध्यक्ष यमुना सिकारिया के द्वारा किया गया। वही इस अवसर पर यमुना सिकारिया ने कहा की मंच के सचिव अमित अग्रवाल, सेल जैन, अभिषेक केडिया, प्रतीक केडिया, रोहित अग्रवाल, रवि केजरीवाल, दीपक शर्मा, विकास, सुरुचि अग्रवाल, विनोद, कंचन रजगाड़ीया ने स्वयं शिव भक्तों को पानी, जूस, फल, दवाई अपने हाथों से उपलब्ध कराई सनातन संस्कृति में सेवा दान का बड़ा महत्व है शिव की भक्तों की सेवा से आत्म संतुष्टि मिलती है भारत की भूमि पवित्र भूमि है जो सदैव अपने कार्यों के द्वारा विश्व के मानव जाति को सेवा दान के लिए प्रेरित करती है। वही इस अवसर पर उपमेयर लालबाबू प्रसाद, अनिल प्रसाद भी उपस्थित थे।

Recent Post