जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
इस धार्मिक जलसे में रामपुरवा, भेड़ियारी, पिपराकुटी, ठाढ़ी समेत विजयपुर से अकीदतमंदो ने शिरकत की
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित कोतराहां मस्जिद परिसर में बारावफात के मौके पर जलसे का आयोजन हुआ। जिसमें मुस्लिम कम्युनिटी के लोग शामिल हुए।
बतादें की वाल्मीकिनगर के लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत स्थित मस्जिद में जलसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे मजहब से जुड़ी दिन की बातों को वलिमाओं द्वारा दी गई तकरीर बयां किए गए। इस धार्मिक जलसे में रामपुरवा, भेड़ियारी, पिपराकुटी, ठाढ़ी समेत विजयपुर से अकीदतमंदो ने शिरकत की। जमा मस्जिद के इमाम नेसार अहमद कासमी ने बताया कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बारावफात पर्व मनाया जा रहा है। दिन धर्म की मजहबी बातें और समाज मे गंगा जमुनी की तहज़ीब जो हमारी पहचान है और हमारे समाज की बुनियाद है के सामाजिक रिश्ते के बारे में वलिमाओं द्वारा बताई गई। मोहम्मद साहब के द्वारा बताए गए मजहबी रास्ते पर चलने और उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया।साथ ही देश व दुनियां में अमन शांति बनी रहे इसके लिए दुआएं भी मांगी गई। इस जलसे में वाल्मीकिनगर जमा मस्जिद के इमाम नेसार अहमद कासमी के नेतृत्व में मुफ़्ती मुज़ककरु रहमान,मुफ़्ती अफ़ज़ल फैजाबाद व मौलाना वाहिदुज़मा ने भरी मजलिस को अपने तकरीर से नवाजा।