AMIT LEKH

Post: पताही में 72 लोगों की आवास की राशि डायरेक्ट खाते में भेजी गई

पताही में 72 लोगों की आवास की राशि डायरेक्ट खाते में भेजी गई

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

पताही प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सैकड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहद गृह प्रवेश हेतु आवास का चाबी वितरण किया

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी/पताही, (ए.एल.न्यूज़)। चिरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पताही प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सैकड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहद गृह प्रवेश हेतु आवास का चाबी वितरण किया। साथ में माननीय सांसद लवली आनंद, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र पासवान, उप प्रमुख सुनीता कुमारी, मुखिया सुरेश सिंह, मुखिया कृष्ण मोहन सिंह, मुखिया रामबाबू पंडित, BDO सम्राट जीत पताही, CO पताही वही सांसद श्रीमती लवली ने कहां कि किसी लाभुक से वार्ड सदस्य एवं कोई कर्मचारी आवास के नाम पर ₹1 भी लेता है, तो सीधी जानकारी हमारे तक पहुंचनी चाहिए। वैसे व्यक्ति पर कार्रवाई करेंगे क्योंकि गरीबों की हक गरीबों की घातक पहुंचनी चाहिए। वहीं सांसद अपने हाथों से पता ही प्रखंड में 72 लोगों की आवास की राशि ऑनलाइन उनके खाते में भेजी गई। वही 15 लोगों को घर की चाबी दी गई अन्य लोग शामिल थे।

Recent Post