जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने दुसरे बाइक सवार को मारा टक्कर
टक्कर मार बाइक लेकर फरार
अस्पताल ले जा रहे जख्मी बाइक सवार को डॉक्टर ने मृत घोषित किया
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र सीमा सुरक्षा सड़क पर सोमवार को एक बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार नौ दो ग्यारह हो गया। पुलिस के सहयोग से जख़्मी बाइक बाइक सवार को भपटियाही स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।
लेकिन डॉक्टर ने जाँच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख पुकार मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। मृतक की पहचान भपटियाही थाना इलाके के कोढली निवासी पैंतीस वर्षीय मंजय सरदार के रूप में हुई है। मृतक का सुसराल भपटियाही थाना क्षेत्र के भेलवा सनपतहा के समीप है। मृतक शादीशुदा है और पांच बच्चों के पिता है। मृतक की भाभी ने बताया कि वो घर बाईक पर सवार होकर अंनत पूजा में लगने वाले मेला में दुकान लगाने के लिए स्थल का चयन करने गए थे और सड़क हादसे में मौत हो गयी। उनकी मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने मंजय सरदार की बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी और वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो चूकी थी। डॉक्टर का जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।