विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
जानकारी के अनुसार बुधवार के सुबह मृतक के परिजन इंदौर के लिए रवाना हो गए है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पताही प्रखंड के बड़ा शंकर गांव क़े एक युवक की इंदौर मे संदेहास्पद स्थिति मे मौत का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक बड़ा शंकर निवासी मुनीलाल राउत का पुत्र 22 वर्षीय मुस्कान राउत जो इंदौर में काम करता था। एक महा पूर्व घर आकर गया हुआ था। मंगलवार के रात्रि को फोन पर घरवालों को सुचना मिला आता है कि आपके बेटे मुस्कान की मृत्यु हो गई है, इतने सुनते ही घर में चीख एवं पुकार मच गई। वही इसकी जानकारी बड़ा शंकर मुखिया प्रतिनिधि शेर मोहम्मद द्वारा भी मिला। जानकारी के अनुसार बुधवार के सुबह मृतक के परिजन इंदौर के लिए रवाना हो गए है।