AMIT LEKH

Post: डीएम एसपी ने पैदल मार्च कर शांति सुरक्षा का दिया संकेत

डीएम एसपी ने पैदल मार्च कर शांति सुरक्षा का दिया संकेत

आज चिलचिलाती कड़क धूप में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ जनपद के पुलिस कप्तान डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों से बलवा ड्रिल का अभ्यास कराते हुये कोतवाली परिसर में पैदल मार्च किया

सैफ आलम हमारे मण्डल ब्यूरो की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
महराजगंज, (उत्तर प्रदेश)। जिला में आसन्न नगर निकाय चुनाव के दरम्यान ईद जैसे महान पर्व में शांति और सुरक्षा के मद्देनज़र आज चिलचिलाती कड़क धूप में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ जनपद के पुलिस कप्तान डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों से बलवा ड्रिल का अभ्यास कराते हुये कोतवाली परिसर में पैदल मार्च किया।

आसन्न चुनाव और ईद में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम कर लिए गये हैं। जिलाधिकारी ने आश्वास्त किया की जिला प्रशासन ईद जैसे पर्व के शांति ढंग से समापन को ले संकल्पित है वहीँ आज कड़क धूप में जिला के प्रमुख अधिकारियों ने बिना विचलित हुये पैदल मार्च कर यह संकेत भी दिया है की नगर निकाय चुनाव अथवा धार्मिक उत्सव में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी और सौहार्दपूर्ण तरीके से दोनों उत्सव पूरे कर लिए जायेंगे।

Recent Post