AMIT LEKH

Post: शौच करने गए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

शौच करने गए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

बताया जाता है कि बेलवतिया कचहरिया टोला वार्ड 12 निवासी महेश सहनी का यह 20 वर्षीय पुत्र नरेन्द्र सहनी था

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। सुगौली के कचहरिया टोला मे शौच करने गए युवक की सीकरहना नदी मे डूबने से हुई मौत। बताया जाता है कि बेलवतिया कचहरिया टोला वार्ड 12 निवासी महेश सहनी का यह 20 वर्षीय पुत्र नरेन्द्र सहनी था। लोगों के खोजने पर शव नहीं मिल सका है। स्थानीय मुखिया अशफाक अहमद ने शव की तलाशी हेतु सुगौली सीओ को सूचित कर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है।

Recent Post