जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले ही पुल का निर्माण कराया गया था
कोसी तटबंध के अंदर से आने जाने का मुख्य मार्ग यह सड़क मार्ग था
अभी पानी कम है ऐसे में लोग कपड़े बदलकर पानी की तेज धार में किसी तरह जान जोखिम में डालकर पुल के समीप कटाव स्थल को पार करने को विवश है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के दुबियाही पंचायत के दिघिया गांव में कोसी नदी पर पुल ध्वस्त हो जाने से इलाके के लोगों की आवाजाही पर विराम लग गया है। लगातार कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव की वजह से स्पर के 57.20 से किशनपुर प्रखंड के थरबिट्टा तक जाने वाली मुख्य मार्ग में दिघिया के समीप पुल ध्वस्त हो गया है। जिस वजह से आसपास की इलाके के लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले ही पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही उतार चढ़ाव की वजह से पानी का दबाव बढ़ा और पुल ध्वस्त हो गया। कोसी तटबंध के अंदर से आने जाने का मुख्य मार्ग यह सड़क मार्ग था। ऐसे में पुल धवस्त हो जाने के बाद अब लोगों की बड़ी आबादी का आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अभी पानी कम है ऐसे में लोग कपड़े बदलकर पानी की तेज धार में किसी तरह जान जोखिम में डालकर पुल के समीप कटाव स्थल को पार करने को विवश है। वही सबसे ज्यादा परेशानी शिक्षक और छात्राओं को हो रही है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द इस दिशा में समुचित पहला करवाने की मांग किया है।