AMIT LEKH

Post: आप उम्मीदवार रोजेदारों से मिलकर दिया मुबारकबाद

आप उम्मीदवार रोजेदारों से मिलकर दिया मुबारकबाद

आम आदमी पार्टी ने निचलौल नगर पंचायत से ख्यातिबद्ध पत्रकार शैलेश पाण्डेय को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया है

प्रतिनिधि
– अमिट लेख

निचलौल, (महराजगंज)। रमजान के अंतिम नमाज़ के दिन नगर पंचायत निचलौल से अध्यक्ष पद के दावेदार आप उम्मीदवार शैलेश पाण्डेय ने नमाज़ीयों को जुम्मा के नमाज़ की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर आप नेता शैलेश ने कार्यकर्ताओं के साथ घोड़हवा मस्जिद और निचलौल मदरसे पर पहुँचकर रोजेदारों को शुभकामनाएं देते हुये आसन्न नगर निकाय चुनाव में उनके पक्ष में झाड़ू निशान पर मतदान करने की अपील की। उल्लेखनीय है की आम आदमी पार्टी ने निचलौल नगर पंचायत से ख्यातिबद्ध पत्रकार शैलेश पाण्डेय को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।

Recent Post