AMIT LEKH

Post: बगहा के रामनगर में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने की छापेमारी

बगहा के रामनगर में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने की छापेमारी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

प्रशासन की रेड में एक बाल मजदूर को कराया गया मुक्त

नाबालिग़ क़ो भेजा गया बाल सुधार गृह बेतिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। रामनगर में एक फर्नीचर दुकान से श्रम प्रवर्तन विभाग के पदाधिकारी श्याम कुमार व स्थानीय पुलिस ने दल बल के साथ छापेमारी कर एक बाल मजदूर को मजदूरी करते मुक्त कराया गया है। फर्नीचर दुकान संचालक के विरुद्ध स्थानीय पुलिस को आवेदन सौपते हुए संचालक पर कार्रवाई की मांग की गईं है। मौके से रेस्क्यू कराये गए नाबालिग मजदूर को बाल सुधार गृह बेतिया भेज दिया गया है। जहां आवश्यक प्रक्रिया के बाद बाल मजदूर को उसके परिजनों की मौजूदगी में छोड़ दिया जाएगा । बतादें की ज़िलें में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से अवैध पातन क़र धड़ल्ले से कई फर्नीचर दुकानेँ चलाई जा रही हैं जहाँ ऐसे कई बाल मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Recent Post