AMIT LEKH

Post: गंडक बराज फाटक से नेपाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गंडक बराज फाटक से नेपाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नेपाल पुलिस के मुताबिक शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल नवलपरासी भेज दिया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के इंडो नेपाल सीमा वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज फाटक बांध से नेपाल पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। नेपाल पुलिस के मुताबिक शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल नवलपरासी भेज दिया है। सूत्रों की माने तो गंडक बराज के फाटक नम्बर 24 में एक शव बहते हुए आकर लग गई थी जिसे मछली मारने वाले व्यक्ति ने देखा और नेपाल पुलिस को इसकी सूचना दी। गंडक बराज पर तैनात नेपाल एपीएफ और नेपाल पुलिस ने गंडक बराज के 24 नम्बर फाटक में फंसे शव को बरामद कर जिला अस्पताल नवलपरासी भेज दिया है।नेपाल पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव की हालत बहुत खराब है, शव बुरी तरह से गल चुका है।शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का खुलासा किया जाएगा। बतादें की गंडक बराज इंडो नेपाल सीमा नोमन्सलैंड पर बहने वाली गंडक नदी के ऊपर बना है जो इस क्षेत्र को जोड़ता है। जानकारी के लिए बतादूँ की गंडक बराज 36 फाटकों वाला डैम बांध है जो आधे भारत और आधा नेपाल में पड़ता है। शव की बरामदगी नेपाल में पड़ने वाले 24 नम्बर फाटक से की गई है।

Recent Post