जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बंदोबस्त पदाधिकारी के साथ विशेष सर्वेक्षण के कार्यों की समीक्षा की गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में राशिद कलीम अंसारी अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में विनय कुमार साह बन्दोवस्त पदाधिकारी के साथ विशेष सर्वेक्षण के कार्यों की समीक्षा की गयी।
सभी कानूनगो को विशेष सर्वेक्षण का कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निदेशित किया गया ताकि दावा आपत्ति का निराकरण गुणात्मक रूप हो सके। सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं सभी अंचल अधिकारियों को अपनी सहभागिता प्रदान करने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में संबंधित अंचल अधिकारी, संबंधित सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी, संबंधित कानूनगो, संबंधित विशेष सर्वेक्षण एवं संबंधित राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।