AMIT LEKH

Post: मोबाइल झपट मार को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

मोबाइल झपट मार को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। शहर के रेलवे स्टेशन बायपास रोड में चलती ट्रेन से मोबाईल छीन कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पहले पकड़कर तो जमकर पीटा और फिर सदर थाने की पुलिस को सौंप दिया। इधर मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो गया।

फोटो : संतोष कुमार

वही पुलिस आरोपी युवक को सदर अस्पताल में इलाज करवाने के उपरांत एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजनें में तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। वीडिओ में एक युवक को बेरहमी से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है। भीड़ ने उस युवक को इस वजह से पीट रही है कि उसने सहरसा सुपौल रेलखंड पर सहरसा जा रही एक अज्ञात युवक से मोबाईल छीन कर चलती ट्रेन से उतर गया। इस के बाद उस अज्ञात युवक ने हो हल्ला शुरु कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आवाज़ सुनकर भाग रहे युवक को खदेड कर पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर डाला। वही मौजूद भीड़ ने युवक को जमकर इतना पीटा की वो युवक खून से लतपथ नजर आया। इसी बीच कुछ युवकों ने उसकी जान बचायी। फिर स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस टीम को कॉल कर सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस उस युवक को सबसे पहले सदर अस्पताल सुपौल लेकर पहुंची। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर थाना ले गई। पुलिस गिरफ्त में आया युवक की पहचान जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के कदमपुरा स्टेशन के समीप इस्लामपुर खखई निवासी के रूप में हुआ है। सुपौल सदर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा एक मोबाइल छीन वाले युवक को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया। प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Recent Post