AMIT LEKH

Post: आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन

आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

बीडीओ अभिनव भारती, सीडीपीओ रजनी गुप्ता एवं मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने संयुक्त रूप से पहला ईट रखकर शुभारंभ किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के पिलुहवा पंचायत के वार्ड नंबर सात में पंचायत मद से आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या दो सौ का भवन निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

इसका बीडीओ अभिनव भारती, सीडीपीओ रजनी गुप्ता एवं मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने संयुक्त रूप से पहला ईट रखकर शुभारंभ किया। इस दौरान बीडीओ अभिनव भारती ने कहा कि आंगनबाड़ी योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। केंद्र पर छोटे बच्चों के देखभाल से लेकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा की समुचित व्यवस्था उनके लिए पुष्टाहार व पोषाहार की व्यवस्था दी जाती है। आंगनबाड़ी भवन निर्माण के बाद अब बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही। मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि भवन शीघ्र बन जाएगा। इसके गुणवत्ता में कहीं से शिकायत नहीं आने दी जाएगी। मौके पर वार्ड सदस्य राजेन्द्र पासवान ललन कामैत, सेविका गायत्री देवी, पंचायत सेवक ज्ञानचंद राउत, तकनीकि सहायक महेश कुमार, शिवानंद राय,मनोहर राय, रामु राय,चन्दन कुमार आदि मौजूद थे।

Recent Post