AMIT LEKH

Post: पति के अवैध सम्बन्ध व ज़ुल्म से तंग आकर पत्नी ने पुलिस थाने में दिया आवेदन

पति के अवैध सम्बन्ध व ज़ुल्म से तंग आकर पत्नी ने पुलिस थाने में दिया आवेदन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पति के अवैध संबंध के प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने थाने में की लिखित शिकायत

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के भीमपुर थाना इलाके में एक महिला ने पति के दूसरी महिला से अवैध सबंध के प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस को शिकायत किया है। वही पुलिस जाँच कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी वार्ड नंबर आठ निवासी मो अद्दू की पच्चीस वर्षीय पत्नी नूर बेगम है। पीड़ित महिला ने भीमपुर पुलिस को लिखित शिकायत किया है कि उनके पति का एक महिला से अवैध सबंध है। जिस महिला के प्यार में इतने दीवाने है कि जब देखो मेरे सामने कॉल कर फोन पर बातचीत किया करते है और मना करने पर मेरे पति मुझसे मारपीट कर गाली गलौज किया करते है। ऐसे में सास ससुर को शिकायत करने पर भीअपने बेटे के पक्ष में साथ दे रहे है।पीड़ित महिला ने थक हारकर भीमपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश पांडे ने कहा मामला संज्ञान में आया है मामले में पुलिस के द्वारा जांच की गई है। पारिवारिक विवाद को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post