जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
शेख मोजम्मिल का पुत्र मृतक शमशेर उर्फ़ लल्लू का शव घर के बाहर ही खून से लथपथ मिला है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हूआ गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद गाँव में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गईं है। बताया जा रहा है की मृतक शमशेर उर्फ़ लल्लू कल ही गुजरात से घर लौटा था जो बिल्डर का काम करता था। शेख मोजम्मिल का पुत्र मृतक शमशेर उर्फ़ लल्लू का शव घर के बाहर ही खून से लथपथ मिला है। मृतक के शरीर पर कई जख़्म के गहरे निशान हैं जो धारदार हथियार से हमला के प्रतीत हो रहें हैं। लिहाजा मृतक की पत्नी पर अवैध संबंध में हत्या की आशंका जताई जा रही है क्योंकि पुलिस क़ो उससे कुछ प्राथमिक जानकारी मिली है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। बतादें की मृतक की पत्नी समेत अन्य क़ो पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंध को लेकर हुए विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसकी चर्चा जोरों पर है। बहरहाल पुलिस घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर तफ्तीश में जुटी है।