AMIT LEKH

Post: लालू जी जाति की नहीं परिवार की राजनीति कर रहे : प्रशांत किशोर

लालू जी जाति की नहीं परिवार की राजनीति कर रहे : प्रशांत किशोर

उन्हें यादवों से कोई मतलब नहीं, बस अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने से मतलब है : प्रशांत किशोर

हमारे सह संपादक द्वारा संकलित रिपोर्ट :

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को लगता है कि नेता जाति की राजनीति करते हैं लेकिन मैं आपको कह रहा हूँ कि नेता कभी जाति की राजनीति नहीं करता है।

आप कहते हैं कि लालू जी जाति की राजनीति करते हैं, लेकिन अगर लालू जी जाति की राजनीति कर रहे होते तो वो कहते कि बिहार का मुखिया यादव समाज का कोई लड़का होगा आप सब राजद को वोट दीजिए। लेकिन लालू जी कह रहे हैं कि आप आरजेडी को वोट दीजिए, बिहार का मुखिया मेरा लड़का होगा। ये जाति की राजनीति नहीं है, ये परिवार की, बेटे की राजनीति है। लालू जी अकेले नहीं हैं, कोई मांझी है, कोई कुशवाहा है, कोई पासवान जी जो जिस जाति का नेता है वो अपने और अपने बच्चों की चिंता कर रहा है। जाति में आप और हम उलझे हुए है।

Comments are closed.

Recent Post