AMIT LEKH

Post: नीतीश सरकार भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन व पक्का के मकान देने का वादा पूरा करे : रवीन्द्र कुमार रवि

नीतीश सरकार भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन व पक्का के मकान देने का वादा पूरा करे : रवीन्द्र कुमार रवि

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी करो – हरिशंकर प्रसाद
एक करोड़़ जरुरतमंद गरीबों को लघु उद्यमी योजना के तहत सरकार दो लाख रुपयें देने के वादा को पूरा करे : भरत शर्मा
16 अक्टूबर को जिला समाहरणालय का घेराव : भाकपा (माले) रेड फ्लैग

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये वादें, गरीबों को पांच डिसमिल जमीन और पक्का के मकान, एवं एक करोड़ जरुरतमंद गरीबों दो-दो लाख रुपये देने के मुद्दे को लेकर भाकपा (माले) रेड फ्लैग की नौतन अंचल कमिटी की ओर से अंचलाधिकारी के समक्ष कॉमरेड भरत शर्मा की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया गया।

फोटो : मोहन सिंह

जन सैलाब में तब्दील, धरना को संबोधित करते हुये भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने कहा सूबे के नरेन्द्र मोदी के गोद में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गरीबों और भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन और पक्का के मकान, गरीबों को,लघु उद्यमी के लिए एक करोड़ से ज्यादें जरुरतमंद व्यक्तियों को दो-दो लाख रुपये देने की बातों को अमल करते हुये अपने वादें को शीघ्र पूरा करे। आगे उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है, ठीक उसी तर्ज पर बिहार में भी यह सुविधा सरकार उपलब्ध करायें। आगे रवीन्द्र कुमार रवि ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि वर्ष 2014 से नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के शासनकाल झूठ और फरेबी का रहा है। पूरे देश के राष्ट्रीय सम्पदा को मोदी सरकार कारपोरेट घरानों के हाथों गिरवी रख दिया है। और उन्होंनें कहा की मेन स्ट्रीम मीडिया देश को बर्बाद कराने में मोदी,शाह के पक्ष में खड़ी है। का० रवीन्द्र ने जोर देकर कहा की पिछले एक दशक से भारतीय राजनीति में छल, प्रपंच, हत्या, अदालत मैनेजमेंट, नौकरशाही का बोलबाला रहा है। वैश्विक आर्थिक शक्तियों की धाराओं को नजदीक से देखा जाये तो स्पष्ट हो जाता है कि क्रोनी पूंजीवाद और लिबरल लोकतंत्र के बीच लड़ाई और धारदार हुयी है। भारत के परिप्रेक्ष्य में यह लड़ाई पूंजीवाद बनाम गरीबों के बीच और निखर रही है। ऐसी परिस्थिति में अगर संसदीय वाम दलें क्रान्ति के दूरगामी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें भाजपा और कांग्रेस से समान्य दूरी बनाये रखने की जरुरत है। का० रवीन्द्र ने संसदीय वाम दलों पर निशाना साधते हुये कहा की संसदीय मुख्यधारा में शामिल होकर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है। राज्य सचिव का० रवीन्द्र कुमार रवि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुये कहा की यदि बिहार के महागरीबों, भूमिहीनों की मांगों पर सरकार शीघ्र अमल नहीं करती है तो आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार को वोट के माध्यम से भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। श्री रवीन्द्र बतौर 16 अक्टूबर 2024 को पश्चिम चम्पारण जिला समाहरणालय का घेराव किया जायेगा। धरना को संबोधित करते हुये भाकपा (माले) रेड फ्लैग के जिला सचिव कामरेड महेन्द्र और जिला नेता हरिशंकर प्रसाद ने कहा की जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों पर चरणबद्ध तरीकों से भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने की नीतीश कुमार अपने वादों पर अमल नहीं करते है तो इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जायेगी। धरना को रेड फ्लैग के राज्य नेत्री कामरेड रीता रवि, अब्दुल हमीद, सीताराम, मोहन ठाकुर, माला देवी, रीना देवी आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। अंत में भरत शर्मा के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल विनोद राम,संगीता देवी, माला देवी,रीना देवी,जियन पासवान, सुकन राम,सीता राम द्वारा अपनी सात सूत्रीं मांगों का एक मांग पत्र जिसमें प्रमुख मांग गरीब भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व पक्का के मकान देने का वादा पूरा करो,दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने का गारंटी करो,बाढ़ के कटाव से विस्थापितों को पुनर्वास करो, लघु उद्यमी योजना में गरीबों को 72 हजार से कम राशि का आय प्रमाण पत्र निर्गत करो,स्मार्ट मीटर की चोरी पर रोक लगाओ, बिहारी मजदूरों के पलायन पर रोक लगाते हुये मनरेगा में काम देने की गारंटी करो,सेलिंग की जमीन पर गरीबों को पर्चा दो सहित साथ में 550 भूमिहीन व्यक्तियों की सूचि अंचलाधिकारी को सौपा गया। धरना का संचालन हरिशंकर प्रसाद और धन्यवाद ग्यापन रामावती देवी ने किया।

Recent Post