बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल मजदूरी को समाज से समाप्त करना एवं बच्चों के उनके अधिकार को मुहैया कराना प्रमुख था
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। रविवार 22 सितंबर को पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया कुड़ियां कोठी स्थित जमुना इन होटल में 30 पंचायतों से आएं सामुदायिक न्यायकर्ता गण के साथ एक दिवसीय नाटक नुक्कड़ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें ट्रेनर के रूप में योगेन्द्र सिंह जी एडवोकेट साजिया खान जी प्रोजेक्ट असिस्टेंट अजय सोनी जी,अविनाश कुमार मिश्रा जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल मजदूरी को समाज से समाप्त करना एवं बच्चों के उनके अधिकार को मुहैया कराना प्रमुख था।
बाल मजदूरी के रोकथाम पर सरकार द्वारा जितने भी कानून बनाए गए हैं। सभी विषयों पर समुदाय एक न्यायकर्ता गण को जागरूक किया जाए।