जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
यह विरोध मार्च कांग्रेस कार्यालय से निकला और शहर के विभिन्न मुख्य चौक चौराहे से गुजरते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। युवा कांग्रेस ने हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन मार्च सोमवार को निकला। जिसमे सैकड़ो महिला व युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता शामिल हुए। वही यह विरोध मार्च कांग्रेस कार्यालय से निकला और शहर के विभिन्न मुख्य चौक चौराहे से गुजरते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा। जहां युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण कुमार झा ने चार सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी चरणबंद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं महिला मौजूद रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार के गलत नीति के खिलाफ हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन है। उन्होंने कहा अब तक वृद्धा पेंशन बिहार के लोगों को महज चार रूपये दिए जा रहे है। जबकि कई अन्य राज्यों में तीन हजार से चार हजार रुपए तक वृद्धा पेंशन दी जा रही है। सरकार को इस और ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें पांच डिसमिल जमीन मुहैया तक नहीं की जा सकी है। साथ ही आरोप लगाया कि सत्ताधारी के लोगों को ही बासगीत का पर्चा मिल रहा है। केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे के निजीकरण समाप्त किया जाए।सुपौल विधानसभा इलाके में पड़ने वाले मरौना प्रखंड को सीधे मुख्यालय से जोड़ने का अभियान कि शुरुआत की जाये। ताकि इलाके के लोगों को आवागमन में असुविधा ना हो सके। इस कार्यक्रम में विद्यानंद कुमार, सुरेश कुमार, संतोष कुमार पासवान, सविता देवी, अनीता मौजूद रहे।