AMIT LEKH

Post: अचानक तबियत बिगड़ने से एक पैंतालीस वर्षीय अधेड़ की मौत

अचानक तबियत बिगड़ने से एक पैंतालीस वर्षीय अधेड़ की मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मेडिकल जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के सिमराही नगर पंचायत स्थित गोल बाजार हाट में सब्जी बेच रहे एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ी और चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया।

फोटो : संतोष कुमार

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मेडिकल जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। मृतक की पहचान जिले रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के पंचपरिया गांव वार्ड नंबर आठ निवासी संजय मेहता उम्र पैंतालीस वर्ष के रूप में की गई। मृतक के परिजन रमेश मेहता ने बताया कि संजय बीते कई वर्षों से सब्जी बेचने का काम किया करता था। सोमवार को उसके दुकान पर लोगों की सब्जी खरीदने के लिए भीड़ लगी थी। इसी बीच उसे अचानक चक्कर आया और वह वहीं गिर गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में रेफरल अस्पताल इलाज करवाने पहुंचे। जंहा ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संजीव कुमार द्विवेदी ने मेडिकल जांच कर मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि रास्ते में ही मौत हो गई। फिलहाल मौत कैसे हुई इस बात को लेकर परिजन भी हैरान है। परिजनों ने इस घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी। राघोपुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कि जानकारी मिली है और मामले मेंआवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post