AMIT LEKH

Post: एसएसबी की टीम ने पन्द्रह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नाबालिग तस्कर को किया गिरफ्तार

एसएसबी की टीम ने पन्द्रह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नाबालिग तस्कर को किया गिरफ्तार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान भीमनगर थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी जितेंद्र राय के पन्द्रह वर्षीय पुत्र जीत नारायण कुमार व लालपुर वार्ड नंबर चौदह निवासी बलराम पासवान के सत्रह वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के भीमनगर भारत-नेपाल बॉर्डर पर कड़ी प्रशासनिक इंतजाम के बाद भी मादक पदार्थ व अन्य सामानों की तस्करी से तस्कर बाज नहीं आ रहा है। अब तस्कर नाबालिग का भी सहारा लेने लगा है। इसी दौरान 45वीं बटालियन शैलेशपुर सीमा चौकी के एससबी जवानों ने सोमवार की शाम की देर संध्या में विशेष नाका लगाकर पन्द्रह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की दोपहर इस मामले में जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा सीमा स्तम्भ 206/1 के समीप से होकर भारत से नेपाल की ओर ब्राउन शुगर को लेकर सीमा पार करके नेपाल ले जाने जाने वाला है विशेष चेक पोस्ट ड्यूटि के लिए उप निरीक्षक ज्ञान चंद एवं अन्य तीन का दल शैलेशपुर चेक पोस्ट में मुस्तैदी के साथ तैनात हो गए। कुछ समय बीतने के बाद देखा गया कि दो संदिग्ध व्यक्ति चेक पोस्ट से होते हुए भारत से नेपाल की ओर जाने के फिराक में है। एसएसबी के द्वारा दोनों को रुकने का इशारा किया गया एवं उन्हे तुरंत घेरे में ले लिया गया। घेरे में लिय गए व्यक्तियों की सघन तलाशी ली गईl तलाशी के दौरान तस्कर रबी कुमार की पैंट की जेब से एक छोटी सी प्लास्टिक की पुड़िया मिली। जिसमें रखा पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा दिख रहा था। इस पदार्थ की जांच नरकोटिक्स ड्रग्स डिटेक्शन किट से करने पर ब्राउन शुगर निकला। पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान भीमनगर थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी जितेंद्र राय के पन्द्रह वर्षीय पुत्र जीत नारायण कुमार व लालपुर वार्ड नंबर चौदह निवासी बलराम पासवान के सत्रह वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई। जब्त पन्द्रह ग्राम ब्राउन शुगर तथा हिरासत में लिए गए दोनों नाबालिग तस्कर को भीमनगर थाना की पुलिस को सुपुर्द किया गया।

Recent Post