जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
समाजसेवी संस्था की सूचना पर झूम उठा पूरा परिवार
जिउतिया पर्व में उपवास कर रही वृद्ध मां खुशी से झूम उठी
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर उन्नीस के प्रदीप कुमार उम्र अठाईस वर्ष का मानसिक रूप विक्षिप्त हो गया था।
तीन वर्ष पूर्व सुधबुध खोकर वह घर से गायब हो गया था। घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक के नहीं मिलने पर वे निराश होकर बैठ गए। इसी बीच दिल्ली में समाजसेवी संस्था (अपना घर) में मुक्त चिकित्सा सेवा दे रहे तिहार जेल के एचओडी डॉ. संतोष कुमार के द्वारा उसका उपचार शुरू किया गया। उनकी मानसिक स्थिति ठीक होने के बाद उनसे जब पूछा गया कि आपका घर कहा तो खुद का नाम प्रदीप बताते हुए अपना घर त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना निवासी धनराज यादव का पुत्र बताया गया। जिसके बाद डॉ. संतोष कुमार ने अपने दोस्त त्रिवेणीगंज के रहने वाले बंगाल के मुर्सीदाबाद सेंट्रल जेल के एचओडी के पद पर तैनात चिकित्सक डॉ. रविशंकर रवि से सम्पर्क साधकर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद डॉ.रविशंकर रवि के द्वारा त्रिवेणीगंज में चल रहे आर. आर.आर फाउंडेशन के संस्थापक ई.रिकेश कुमार को फोन से दी गई। ई.रिकेश कुमार एवं गौरीशंकर साह ने लापता युवक के स्वजनों से मिलकर अपना घर संस्था में मुक्त सेवा दे रहे संतोष कुमार से उनकी बात करवाई गई। स्वजन को यह जानकारी दी गई कि उनका पुत्र अपना घर संस्था के पास है तो पूरा परिवार सहित जिउतिया पर्व में उपवास कर रही वृद्ध मां खुशी से झूम उठी। परिवार के लोग युवक को लाने दिल्ली निकल की तैयारी में है। युवक के पिता धनराज यादव ने बताया कि फोन आने के बाद वे लोग दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने संस्था अपना घर व कार्यरत चिकित्सक को भी धन्यवाद दिया।