AMIT LEKH

Post: सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई

सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सफाई कर्मचारियों का मेडिकल कराया गया चेकअप

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर में मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर इंद्रदेव यादव एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राज साहील ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्वच्छता ही सेवा के तहत एक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

जिसमें, नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मीयों ने भाग लिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने कार्यक्रम में मौजूद सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप भी किया गया।

छाया : अमिट लेख

इस दौरान ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था। उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर कर कर भारत माता की सेवा करें। इसको लेकर हमें शपथ लेने के साथ-साथ निर्णय लेना होगा कि मे स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय भी दूंगा। इस विचार के साथ-साथ नप क्षेत्र के गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार भी करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करूंगा। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.इंद्रदेव यादव, डॉ. संजीव कुमार, अकरम, अवशिष्ट प्रबंधन इकाई पदाधिकारी दिवेश कुमार, अंसार, इंतकाफ, सफाई कर्मी प्रमोद मरीक, जीतन मरीक, रवेन मरीक, दिनेश मरीक, मनोज मरीक,रोहित मरीक, सुपरवाइजर रूपेश कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार मौजूद थे।

Recent Post