जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के पंचायत फिंगलास परसरमा वार्ड नंबर छः में बुधवार को बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 106 को जाम कर प्रदर्शन किया, परिजनों में छाया मातम, मचा कोहराम।
मिली जानकारी के अनुसार घर के पिछे अमरेन्द्र यादव भैस चरा रहा था। जिसके बाद भैंस को देखने गया उसी दौरान खेत होकर गुजरे हुए तैतिंस हजार बिजली के तार ने चपेट में ले लिया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मेडिकल जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कहोराम मचा गया। और ग्रामीणों में आक्रोश एन एच 106 को जाम कर प्रदर्शन किया जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि के आश्वासन पर जाम हटाया गया। वहीं मृतक की पहचान फिंगलास पंचायत गांव परसरमा वार्ड नंबर छः चित नारायण यादव के छत्तिस वर्षीय पुत्र अमरेन्द्र यादव में हुई। मृतक के तीन संतान है सत्रह वर्षीय आशिष कुमार, पन्द्रह वर्षीय आरती कुमारी, बारह वर्षीय अर्चना कुमारी।