सभी मुखिया ने आवास योजना में प्रदेशभर में व्याप्त रिश्वतखोरी पर गौर किये जाएं तो इन सब क्रिया-कलापों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की भी मिलीभगत सिद्ध होती है। उन पर भी केस दर्ज होना चाहिए
ग्रामीण जनता बोली -आवास सहायक हम लोगों से लेता था घुस
हमारे अनुमंडल ब्यूरो अरुण कुमार ओझा कि रिपोर्ट :
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा)। आपको बता दें कि हरि गांव मुखिया का वीडियो वायरल होता है, और उन पर एफ आई आर दर्ज होता है। प्रखंड क्षेत्र के सभी 20 पंचायतों के मुखिया मुखिया हरि गांव पंचायत टुना चौबे के पक्ष में एकजुट हुए और एकजुट होकर पहले प्रखंड कार्यालय में पहुंचे। उसके बाद हरि गांव मुखिया के पैतृक आवास पर जाकर परिजनों से मिले। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा रात्रि में आकर घर में सभी दरवाजे तोड़ दिए गए। वही मीडिया से बात करते हुए दलिपपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंटू सिंह ने कहा कि आवाज सहायक हरि गांव पंचायत के मुखिया और जनता के प्रतिनिधि से बिना राय मशविरा किए हुए लाभुक के घर पहुंच कर पैसे की मांग करने लगे। ऐसा वे हर एक लाभुक से करते थे, इसकी सूचना मिलने पर हरि गांव मुखिया ने उनसे बात की उनको बुलाया लेकिन उनकी बात को अनसुना किया गया। वही, जनता का भी कहना है कि हरि गांव मुखिया दोषी नहीं है बल्कि दोषी आवास सहायक अजय प्रसाद हैं वही पूर्वी आयर के मुखिया ने कहा कि हम सभी डीडीसी, भोजपुर जिला अधिकारी, भोजपुर एसपी के पास जाएंगे। इतना ही नहीं हम लोग भी और साथ में ग्रामीण जनता भी आवास सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँगे। सभी मुखिया ने आवास योजना में प्रदेशभर में व्याप्त रिश्वतखोरी पर गौर किये जाएं तो इन सब क्रिया-कलापों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की भी मिलीभगत सिद्ध होती है। उन पर भी केस दर्ज होना चाहिए। हम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आवास सहायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे ।