AMIT LEKH

Post: मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिले

मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिले

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

धान की फसल में छाई हरियाली

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले में लगातार कड़ाके के धूप के कारण धान की फसल को काफी क्षति पहुंची विगत चार, पांच दिनों से लगातार कड़ाके की धूप बना रहा कड़ाके धूप की वजह से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा पानी के अभाव में कई जगह-जगह पेड़ पौधा से लेकर धान की लगे फसल खेत भी सुखे नजर आ रहे थे। किसानों में मायूसी छा गई थी। जैसे ही अचानक मंगलवार को मौसम बदलते ही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन में भी राहत का सांस लिया। किसानों का भी चेहरा खिल उठा देखते ही देखते धान की फसल में हरियाली छा गई। किसानों का यह भी कहना था कि सितंबर माह में ऐसा कभी नहीं हुआ करता था। और कहा कि वर्ष 2024 के सितंबर माह में इतनी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा हम लोग किसानों का सपना टूट चुका था। इस बार धान की फसल पैदावार नहीं होगी क्योंकि धन की खेत में दरारें आ गई थी। अब बारिश होने से आशा की किरण जगी है। उसके बाद महिलाओं की तीन दिनों से चलने वाली जितिया व्रत महिलाओं को जो दो दिन तक का निर्जला व्रत रहने के कारण बारिश होने से राहत की सांस ली है। इतनी कड़ाके धूप के कारण खास करके व्रतधारियों को काफी दिक्कत सामना करना पड़ता।

Recent Post