AMIT LEKH

Post: एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय के एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार को  कॉलेज के प्राचार्य अनिल बधाला की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एएलवाई कॉलेज से रेड रिबन क्लब जिला नोडल पदाधिकारी प्रो.विद्यानंद यादव एएनएम कॉलेज की शिक्षिका श्वेता कुमारी अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल थे। जागरूकता कार्यक्रम के तहत एड्स लक्षण बचाव भेदभाव तथा निदान से संबंधित नाटक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही भाषण नारा पोस्टर विमोचन इत्यादि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। नाटक के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के छात्राओं द्वारा बताया गया कि एड्स एचआईवी वायरस से फैलने वाला एक घातक रोग है। जिसका जानकारी ही बचाव है। एचआईवी वायरस से संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध व्यवहार किए हुए नीडिल,ब्लेड या अस्तूरा का दोबारा प्रयोग करना,एचआईवी जांच किए बगैर रक्त का व्यवहार करना साथ ही एचआईवी वायरस से संक्रमित माता के गर्भस्थ शिशु में वायरस फैलने का आशंका रहता है।यह वायरस थूकने खांसने यूज किए हुए टॉयलेट और बाथरूम का दोबारा यूज करने चुंबन हाथ मिलाने तथा वाह्य स्पर्श से नहीं फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। भेदभाव करना एक कानूनी अपराध है। राष्ट्र के विकास के लिए इस वायरस का रोकथाम तथा उन्मूलन आवश्यक है। इस कार्यक्रम मौके पर मेडिकल कॉलेज की छात्राएं अंशु कुमारी आकृति कुमारी,अदिति कुमारी आंचल कुमारी प्रतिभा कुमारी अंकिता कुमारी क्षमा कुमारी खुशी कुमारी सुरभि कुमारी, रतन प्रिया गुड़िया कुमारी काजल कुमारी प्रियंका कुमारी (1) प्रियंका कुमारी (2) मनीषा गुड्डी संगीता भावना राधिका मुस्कान नेहा मौजूद थे।

Recent Post