AMIT LEKH

Post: अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कैशियर से लूटी बाइक

अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कैशियर से लूटी बाइक

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बेलही चौक पर अफरातफरी

बीच बचाव में कैशियर और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के नदी थाना क्षेत्र बेलही चौक के पास बुधवार की देर संध्या में बेखौफ अपराधियों ने हवा फायरिंग कर हथियार के बल पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इटहरी शाखा के कैशियर से बाइक लूट ली।

फोटो : संतोष कुमार

घटना के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय मरौना के पास बेलही चौक पर काफी देर तक अफरातफरी मच गई। नदी थाना क्षेत्र के बेलही चौक के समीप अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कैशियर से बाइक लुट की घटना को अंजाम दिया घटनास्थल पर गिरे अपराधियों के लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाखा के कैशियर से बाइक लूट ली। घटना अंचल कार्यालय मरौना से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर निर्मली घोघरडीहा लिंक रोड पर यह घटना हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नदी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है।

छाया : अमिट लेख

अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है। ग्रामीण बैंक की इटहरी शाखा में कार्यरत कैशियर सीतामढ़ी जिले नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी संजीव कुमार और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की मरौना शाखा के प्रबंधक अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र पलासी गांव निवासी प्रणव कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर मरौना शाखा से बैंक संबंधित काम निपटा कर बेलही होकर निर्मली शहर लौट रहे थे। उसी दौरान एक ही बाइक पर तीन सवारअपराधियों ने प्रखंड कार्यालय के पास से ओवरटेक कर कैशियर और बैंक मैनेजर को घेर लिया। बीच बचाव में कैशियर और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई। लेकिन अपराधियों ने हथियार लहराकर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी और कैशियर संजीव कुमार की काले रंग की पल्सर बाइक संख्या- बीआर 50जेड 4549 लूट ली। हवा फायरिंग के दौरान अपराधियों के हाथ से छूटकर एक लोडेड देसी कट्टा भी घटनास्थल पर गिर गया। पुलिस ने घटनास्थल से लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया है। इधर नदी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से बरामद साक्ष्य के आधार पर पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।

Recent Post