AMIT LEKH

Post: विभिन्न न्यायालय में लंबित वाद के बहस व अंतिम फैसला की समीक्षा की गई

विभिन्न न्यायालय में लंबित वाद के बहस व अंतिम फैसला की समीक्षा की गई

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सभी संबंधित विशेष लोक अभियोजक/अपर लोक अभियोजन को निर्देश दिया गया कि संबंधित न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी से अनुरोध कर इसके निष्पादन हेतु यथोचित कार्रवाई करेगें

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। बुधवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन संबंधी बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न न्यायालय में लंबित वैसे वाद जो अंतिम चरण यथा बहस एवं फैसला हेतु लंबित है कि समीक्षा की गयी।

फोटो : संतोष कुमार

सभी संबंधित विशेष लोक अभियोजक/अपर लोक अभियोजन को निर्देश दिया गया कि संबंधित न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी से अनुरोध कर इसके निष्पादन हेतु यथोचित कार्रवाई करेगें। उक्त बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सिविल सर्जन, जिला अभियोजन पदाधिकारी, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा, लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजकगण तथा अपर लोक अभियोजकगण उपस्थित थे।

Recent Post