AMIT LEKH

Post: कोसी नदी से अड़तालीस घंटे बाद मिला बच्चे का शव

कोसी नदी से अड़तालीस घंटे बाद मिला बच्चे का शव

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

नदी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी अनिल साह के सात वर्षीय पुत्र आदि का शव बरामद

नहाने के दौरान हुआ था हादसा

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के नदी थाना इलाके के सिसौनी वार्ड नंबर छः निवासी अनिल साह के सात वर्षीय पुत्र आदि कुमार का शव अड़तालीस घंटे बाद गुरुवार की सुबह कोसी नदी से बरामद हुआ।

फोटो : संतोष कुमार

घटनास्थल से लगभग पन्द्रह किलोमीटर दूर मंगासिहौल गांव के पास कोसी नदी से बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि सिसौनी गांव के पास कोसी नदी में दो दिन पहले अन्य बच्चों के साथ आदि भी नहाने के लिए गया था। जहां गहरे पानी में जाने की वजह से वह नदी में डूब गया। आदि को डूबते देख कोसी नदी से लकड़ी निकाल रहे लोगों के द्वारा हल्ला करने पर वहां भीड़ जुट गई। स्थानीय लोग भी नदी में छलांग लगाकर उसकी खोजबीज करने लगे। लेकिन काफी देर बाद तक नदी में वह नहीं मिला है। इसके बाद मरौना अंचल के अंचलाधिकारी पिंटू कुमार चौधरी व नदी थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मरौना सीओ के नेतृत्व में घटनास्थल पर गोताखोर व आपदा मित्रों की टीम बुलाई गई। गोताखोर व आपदा मित्र की टीम ने भी बच्चे की खोजबीन के लिए काफी मशक्कत की थी। किंतु बुधवार की शाम तक उसका शव नहीं मिल सका था। वहीं, गुरुवार की सुबह नदी किनारे होकर गुजर रहे लोगों की नजर कोसी में बह रहे बच्चे के शव पर पड़ी। उसके बाद शव को स्थनीय लोगों के द्वारा बाहर निकाला गया। इस बाबत नदी थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अंशु कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से लगभग पन्द्रह किलोमीटर की दूर मंगासिहौल के पास से कोसी में भी डूबे बच्चे का शव गुरुवार को मिला है। शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Recent Post