जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन 2024 के आलोक में बैठक आयोजित
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। गुरुवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन 2024 की तैयारी से संबंधी बैठक आयोजित की गई।
जिसमें मतदान केन्द्रों की स्थापना, युक्तिकरण एवं निर्वाचन संबंधित अन्य पहलूओं पर वस्तुस्थिति की समीक्षा की गयी। मौके पर बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता (आ.प्र.)-सह-वरीय पदाधिकारी, जिला विकास शाखा उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।