बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
मिट्टी खोदकर गौनाहा पुलिस ने किया शव बरामद
शव की पहचान मटियरिया थाना के कार्यरत चौकीदार प्रभु पासवान की रूप में हुई है
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। गौनाहा प्रखंड के मटियारिया थाना के चौकीदार की लापता होने की सूचना पर पुलिस ने अपने खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सिरसिया ग्राम निवासी वीरेंद्र उरांव को हिरासत में लेकर जब पूछताछ करना शुरू किया तो उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि।
22 सितंबर की रात्रि करीब 12:00 बजे कुछ कुछ समय के अंतराल में हमारे घर का दरवाजा खटखटा रहा था। मैंने कई बार आवाज भी दिया कि कौन है, लेकिन मृतक प्रभु राम पिता मोहन राम ग्राम सिरिसिया ने हमारी आवाज का कोई भी जवाब नहीं दिया और मै जंगली जानवर समझ कर रात्रि के अंधेरे में लोहे का सरिया पीछे से चला दिया। जो मृतक के पीठ में घुस गया और इसकी मृत्यु हो गई है। उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि यह कोई जानवर नहीं आदमी है तो मैंने अंधेरे का लाभ उठाकर अपने घर से एक किलोमीटर पूरब सरेह में शव को दफना दिया। जो, कि पुलिसिया दबाव में आकर मैं गौनाहा पुलिस को सच्चाई बता दिया हूँ और जिस जगह पर शव दफनाया हूँ। उस जगह पर पुलिस और अंचलाधिकारी के साथ पहुंचाकर दफनाए हुए शव को बता दिया। इसके बाद गौनाहा पुलिस ने अंचलाधिकारी उपस्थिति में मिट्टी खोदकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया। वही घटना स्थल पर गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एस आई पार्वती यादव पीएस आई, मटियारिया थाना दल के साथ मनीष कुमार पीटीसी और गौनाहा अंचलाधिकारी विवेक कुमार सिंह घटना स्थल पर एफ एस एल टीम पहुंचकर जांच कर रही है। घटना को लेकर आपसी विवाद की भी बात बतायी जा रही है।