AMIT LEKH

Post: संविदा कर्मी संघ कोशी प्रमंडल सहरसा की बैठक आयोजित की गई

संविदा कर्मी संघ कोशी प्रमंडल सहरसा की बैठक आयोजित की गई

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला लेखा प्रबंधक सहित प्रखंड के एनएचएम कर्मी मौजूद थे

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिला स्वास्थ्य समिति सुपौल में बुधवार को संध्याकालीन स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ कोशी प्रमंडल सहरसा की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला लेखा प्रबंधक सहित प्रखंड के एनएचएम कर्मी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक सुभाष सिंह ने किया। बैठक में उन्नतीस सितंबर को सुपौल में होने वाली राज्य कार्यकरणी की प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में राज्य इकाई के अध्यक्ष अफरोज अनवर, सचिव ललन कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति कर्मी संघ के सचिव विनोद श्रीवास्तव, एनएचएम दिल्ली के उपाध्यक्ष विकाश सहित कोसी प्रमंडल के सभी एनएचएम कर्मी मौजूद रहेंगे।मौके पर स्वास्थ्य कर्मी संघ सुपौल के अध्यक्ष हरिबंश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक, एस आदिब अहमद. रबिन्द्र नाथ शर्मा, अभिनब आनंद, हसीबूर रहमान,नोमान अहमद, राजीब रंजन मिश्रा राज्य कोषाध्यक्ष, प्रफूल परियदर्शी, श्री लाल दास, शिविंद्र कुमार मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post