जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
दो वर्ष बाद भी नगरीय आवास भत्ता लागू नहीं होना चिंताजनक है : पंकज सिंह
समस्याओं का समाधान नहीं होने पर होगा आन्दोलन : पंकज सिंह
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को स्नातक ग्रेड (कालबद्ध) प्रोन्नति, नगरीय आवास भत्ता, बकाया वेतन भुगतान सहित अन्यान्य समस्याओं को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ त्रिवेणीगंज इकाई की बैठक बीआरसी त्रिवेणीगंज के प्रांगण में अनुमंडल संयोजक पिंकू दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में समस्याओं के समाधान को लेकर संघर्ष करने की रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नियमावली 2020 के आलोक में बारह वर्ष पुरा करने वाले शिक्षकों को स्नातक वेतन (कालबद्ध) प्रोन्नति का लाभ दिया जाना था। लेकिन बारह वर्ष बीत जाने के बाद भी लाभ नहीं मिल पाना दूर्भाग्यपूर्ण है। वहीं उन्होंने त्रिवेणीगंज नगर परिषद अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों को नगरीय आवास भत्ता अभी तक नहीं मिलने पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि दो वर्ष से ज्यादा त्रिवेणीगंज नगर परिषद गठन को हो गया है। शिक्षकों को छोड़कर यहां के सभी कर्मचारी को नगरीय आवास भत्ता का लाभ मिल रहा है। आखिर शिक्षकों को नगरीय आवास भत्ता से क्यों अभी तक वंचित रखा गया है? उन्होंने बकाया वेतन भुगतान में हो रहे विलंब पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सैकड़ों शिक्षकों ने संघ को दिए आवेदन में कहा है कि एक साल छह माह से बिल या तो जिला में लटका हुआ है या फिर प्रखंड से बनाने में आनाकानी किया जा रहा है। किसी का चिकित्सा अवकाश,तो किसी का मातृत्व अवकाश,तो किसी का लंबित वेतन का बकाया भुगतान, किसी का दक्षता एरियर,तो कोई अन्य एरियर को लेकर दर दर भटक रहे है। कहा कि अतिशीघ्र सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया,तो संघ आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सचिव रजाऊर रहमान, मिथलेश कुमार,मो जहांगीर, संजीव यादव,प्रमोद राम,बद्री पासवान,मदन मोहन सिंह,श्याम पौद्दार, शंभू कुमार,अजय कुमार, आदि मौजूद थे।