विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
“इस बार बिहार में 1 जून से 25 सितंबर के बीच औसत 959.4 मिमी बारिश होनी थी, जो 689.6 मिमी ही दर्ज की गई है, ये सामान्य से 28 प्रतिशत कम है”
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक मानसून के जमकर बरसने की संभवना जताई है। इसके तहत राजधानी पटना समेत कई जिलों में इसका असर दिख रहा है, आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं, वहीं कहीं-कहीं हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले दो दिन या 28 सितंबर तक बिहार में खूब बारिश होगी, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 26 सितंबर को सुपौल, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर वैशाली, मधेपुरा, दरभंगा, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पूर्णिया, पटना, गोपालगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर के कई स्थानों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बार बिहार में 1 जून से 25 सितंबर के बीच औसत 959.4 मिमी बारिश होनी थी, जो 689.6 मिमी ही दर्ज की गई है, ये सामान्य से 28 प्रतिशत कम है। वहीं आने वाले दो दिनों में और बारिश दर्ज की जाएगी, इसके लिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 27-28 सितंबर को लेकर गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सारण, जमुई, बक्सर, भोजपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, सिवान, बांका और समस्तीपुर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।