विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पैंट्री कार और एसी कोच के शीशे तोड़े, लोको पायलट ने तुरंत रोक दी ट्रेन
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
समस्तीपुर, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में लगातार ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है और पथराव करने की घटनाएं सामने आ रही है। अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस पर ही पत्थर फेंके जा रहे थे। अब दूसरी ट्रेनों पर भी पथराव शुरू हो गया है। समस्तीपुर में बीती रात जय नगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव की घटना सामने आई है। इस इस पथराव में ट्रेन के कई बोगी के शीशे टूट गए हैं। घटना के बाद आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गई है। मामले में पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के अधिकारियों ने कहा कि जयनगर से नई दिल्ली जा रही 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन खुलते ही गुरुवार रात एक युवक ने ताबड़तोड़ पत्थर मारा। इससे पैंट्री कार, AC कोच बी 1 और ए 1 के कई शीशे टूट गए। इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि एक पागल शख्स ने दी है अंजाम। ईसीआर के अनुसार इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। वह अचानक चलती ट्रेन पर पत्थर लगते ही सतर्क लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और कुछ देर बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान भी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। कुछ देर बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन के क्षतिग्रस्त शीशे को ठीक किया गया फिर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।