अरेराज से अनुमंडल संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
100 से ज्यादा जगह पर नल जल से आपूर्ति को लेकर लगाई जाने वाली पाइप के कारण इस सड़क को नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा काटा गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
ऋषभ मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। मेहसी नगर पंचायत की एकमात्र मुख्य सड़क राजकीय मध्य विद्यालय घड़ियारी चौक से लेकर नगर पंचायत कार्यालय बहादुरपुर चौक तक की जर्जर सड़क पुनर्मरम्मत एवं पुनर्निर्माण के संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता अमर सहित नगर पंचायत की जनता ने बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है। इस पत्र में मेहसी की जनता की ओर से निवेदन पूर्वक आग्रह किया गया है कि विगत 5 वर्षों से रखरखाव के अभाव में ग्रामीण कार्य विभाग की यह सड़क जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। लगभग 15-20 जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, और 100 से ज्यादा जगह पर नल जल से आपूर्ति को लेकर लगाई जाने वाली पाइप के कारण इस सड़क को नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा काटा गया। फलस्वरुप मेहसी की एकमात्र मुख्य सड़क की दशा बहुत ही जर्जर और दयनीय हो चुकी है। रखरखाव का मरम्मत का बार-बार ध्यान आकर्षण के बाद भी स्थानीय अधिकारी लोग ध्यान नहीं देते, इस कारण से यहां चलने वाले राहगीरों तीन चक्का दो चक्का चार चक्का और पैदल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना होता है। आपातकालीन स्थिति में तो और भी चुनौती पूर्ण यात्रा हो जाती है। लगभग एक किलोमीटर में यह स्थिति बनी हुई है। अमर सहित मेहसी की प्रभावित जनता ने निवेदन किया है कि विभागीय जांच के बाद सड़क के पुनर्निर्माण, मरम्मत, रखरखाव की दिशा में तत्काल प्रभाव से कदम उठाने की कृपा की जाएगी। पर्व त्यौहार के इस मौसम में हजारों श्रद्धालु इस मार्ग से स्थानीय स्तर पर और बाहर से भी गुजरते रहते हैं। उन्हें विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।