AMIT LEKH

Post: मोतिहारी में पदस्थापित एक दारोगा जी की शराब पार्टी हुआ वायरल

मोतिहारी में पदस्थापित एक दारोगा जी की शराब पार्टी हुआ वायरल

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने किया निलंबित

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चंपारण जिला में पदस्थापित दारोगा का शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। मामले में पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है। पूर्वी चंपारण जिला के नकरदेई थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव का शराब पीते वीडियो वायरल होने पर पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच का जिम्मा रक्सौल एसडीपीओ को एसपी ने दिया है। एसडीपीओ इस मामले में 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। इस संबंध में आरोपी दारोगा ने कहा कि केस संख्या 11/24 के मामले में वे बात करने गए थे। इस संबंध में चल रही चर्चाओं के अनुसार, दारोगा किसी केस को मैनेज करने के लिए अभियुक्तों से मिलने गए हुए थे। इनको इन लोगों ने ही बुलाया था। बताया जाता है कि उक्त दर्ज केस के दारोगा जी जांच अधिकारी थे और अभियुक्तों का खूब दोहन कर रहे थे। इससे वे लोग परेशान हो चूके थे। अंत में इन लोगों ने दारोगा जी को लेन-देन कर केस मैनेज करने का झांसा दिया था। चूंकि दारोगा जी कई बार इन लोगों से लेन-देन कर चुके थे। कभी भी कोई समस्या नहीं हुई थी। इसलिए दारोगा जी बेखौफ़ हो कर इन लोगों के बुलावे पर गए और बेझिझक इन लोगों के साथ शराब पीने लगे। हालांकि, इस मामले में रक्सौल एसडीपीओ जांच कर रहे हैं और जांच के बाद इस मामले में सत्यता का पता चल सकेगा।

Comments are closed.

Recent Post