अरेराज से अनुमंडल संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
एसडीएम श्री पाण्डेय ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए प्रखण्ड और अनुमंडल मुख्यालय में आपदा प्रबंधन टीम गठित की गई है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
ऋषभ मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। अनुमंडल में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश व गंडक बराज से छोड़े गए अत्यधिक मात्रा में पानी के कारण गंडक नदी में एक बार फिर से बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है।
इसको लेकर अरेराज एसडीएम अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा संग्रामपुर प्रखण्ड कार्यालय में आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक में उपस्थित बीडीओ अनुराग आदित्य, सीओ अतुल कुमार, बीपीआरओ अताउल हक, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शीतल नरूला, थानाध्यक्ष धीरज कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसडीएम ने अंचलाधिकारी को नाव संचालन व नाविकों को ससमय भुगतान करने, बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने,सुरक्षित स्थानों पर जेनरेटर लाइट की व्यवस्था करने, चापाकल व अस्थाई शौचालय की व्यवस्था,पशुओं के चारे की व्यवस्था, प्लास्टिक शीट की व्यवस्था,महाजाल की व्यवस्था, स्वयंसेवियों की सूची बनाने व राहत शिविरों के लिए वर्क आउट करने का दिशा निर्देश दिया। वहीं चंपारण तटबंध पर पूरी तरह निगरानी करने पर भी जोर दिया गया। एसडीएम श्री पाण्डेय ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए प्रखण्ड और अनुमंडल मुख्यालय में आपदा प्रबंधन टीम गठित की गई है जिसमें आम जनता सहित कोई भी बाढ़ से संबंधित जानकारी आदान प्रदान कर सकता है। अनुमंडल पदाधिकारी ने डॉक्टर शीतल नरूला से अस्पताल में उपलब्ध दवा स्टॉक की जानकारी लेते हुए आवश्यक दवा तैयार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कि बाढ़ की आपदा को देखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही एस डी एम ने उपस्थित मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच सदस्य सहित अन्य जन प्रतिनिधियो को भी सतर्क रहने व लोगों को जागरूक करने की अपील की। मौके पर अरेराज डी एस पी रंजन कुमार, मुखिया सुदिष्ट कुमार, भूषण बैठा, मनोज पण्डित, कुमार धनंजय, मुनानी शर्मा, गोपालजी सहनी, प्रखण्ड अंचल कर्मी, चौकीदार सहित कई मौजूद थे।