बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
गंडक का विकराल रूप को देखते हुए नदी के आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार झमाझम बारिश के साथ-साथ गंडक के जल ग्राम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण गंडक नदी भारी उफान पर है।
इसके अलावा चंपारण की सभी नदियां उफान पर है। वही नेपाल में हो रही भीषण बारिश के कारण नेपाल द्वारा गंडक में छोड़ी गई पानी से स्थिति और विकराल हो गई है। गंडक नदी के किनारे बसे गांव के लोग अपने माल मवेशियों एवं परिवार के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। इसके अलावे जल जमा वी एवं लगातार हो रही बारिश के कारण जिला मुख्यालय बेतिया की स्थिति नारकीय हो चली है और जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त नजर आने लगा है। भारी बारिश के कारण खेतों में बच्चे खुच्चे धान की फसल भी पानी में डूब गई है और किसान निराश नजर आने लगे हैं।
इधर जिला प्रशासन द्वारा नदी के किनारे बसे ग्रामीणों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। वही जिला प्रशासन लगातार बाढ़ की स्थिति पर मुस्तैदी से नजर बनाए हुए हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गंडक के तटबंधों पर लगातार निगरानी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गंडक नदी के जल स्तर में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए गंडक बराज के सभी फाटकों को खोल दिया गया है। जिसके कारण गंडक का विकराल रूप को देखते हुए नदी के आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं।