AMIT LEKH

Post: गंडक नदी के बाढ़ का पानी एसएसबी कैम्प में घुसा जवानों की बढ़ी परेशानी

गंडक नदी के बाढ़ का पानी एसएसबी कैम्प में घुसा जवानों की बढ़ी परेशानी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट 

चकदहवा के बिन टोला और झंडू टोला में गंडक नदी के बाढ़ का पानी घुस गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी कैम्प में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिससे जवानों की परेशानियां बढ़ गई है। वहीं चकदहवा के बिन टोला और झंडू टोला में गंडक नदी के बाढ़ का पानी घुस गया है।

एसएसबी कैम्प में घुसा बाढ़ का पानी

बतादें की गंडक नदी के किनारे इंडो नेपाल सीमा पर बसे झंडू टोला और ठाढ़ी स्थित एसएसबी कैम्प में बाढ़ का पानी घुस आने से जवानों की परेशानी बढ़ गई है। बतादें की ये एसएसबी कैंप के जवान इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा में लगे रहते है। यह क्षेत्र भूगोलिक दृष्टि से अत्यंत दुर्गम क्षेत्र माना जाता है।ऐसे में इन जवानों को दोहरी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। बतातें चलें कि गंडक बराज से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर ये कैम्प है जहां गंडक बराज से छोड़े गए बाढ़ का सामना इन्हें सबसे पहले झेलना पड़ता है। फिलहाल गंडक बराज से 4 लाख से ऊपर क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

Comments are closed.

Recent Post