विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
स्कूटी और टेम्पू से होती है शराब की होम डिलीवरी, पुलिस कार्रवाई में बड़ा खुलासा
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब की अवैध कारोबार जारी है। वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार इन मामलों में नकेल कसने की कोशिश कर रही है। वहीं शराब तस्कर अलग-अलग हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पटना पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे समकालीन अभियान के तहत प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चार शराब तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए चारों शराब तस्करों में से एक का तो आपराधिक इतिहास भी रहा है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के तहत सौरभ कुमार को शराब लदे सीएनजी टेम्पू जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR01PP 2431 है। चालक विकाश कुमार के साथ पकड़ा गया है। वहीं शराब लदे स्कूटी जिसका नम्बर BR01CG 1283 है। उसपर प्रकाश कुमार नामक तस्कर को पकड़ा गया है। मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इन दोनों के निशानदेही पर नखास पिंड बगीचा स्थित प्रकाश कुमार के घर से अवैध विदेशी शराब के साथ सुबोध कुमार को भी पकड़ा गया है। वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इन लोगो से पूछताछ के दौरान पता चला कि यह राजेन्द्र नगर स्टेशन से शराब को लाकर होंम डिलीवरी करते थे। कुल 112 लीटर अंग्रेजी शराब को पकड़ा गया है। साथ ही सीएनजी टेम्पू,स्कूटी और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए चारों तस्कर,भट्ठी पर ,बेलकुआ,कुम्हरार के बताए जा रहे हैं।