AMIT LEKH

Post: गंडक बराज से पानी डिस्चार्ज 4 लाख 74 हज़ार के पार निचले इलाके जलमग्न हुए

गंडक बराज से पानी डिस्चार्ज 4 लाख 74 हज़ार के पार निचले इलाके जलमग्न हुए

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

गंडक बराज कंट्रोलरूम हाई अलर्ट पर

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर में स्थित गंडक बराज फाटक बांध से 4,74,500 से ऊपर पाने छोड़ा जा रहा है। बतादें की पिछले दो दिनों से हो रहे लगातार गंडक नदी के जल स्रोत क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हो रही है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

अनुमान के अनुसार अभी इसके जलस्तर में और बढोत्तरी होगी। गंडक नदी के उफान भरते ही गंडक नदी के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं वहीं इसके किनारे बसे लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। बतातें चलें कि गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों की सहायक नदियों राप्ती, काली गंडकी,त्रिशूली,सोनभद्र,तमसा आदि नदियों के क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है,जिस कारण गंडक नदी के जलस्तर में भारी बढोत्तरी दर्ज की जा रही है। शनिवार के दिन के 3 बजे गंडक बराज कंट्रोलरूम से जारी किए गए रीडिंग चार्ट के मुताबिक 4,74,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गंडक बराज कंट्रोलरूम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा मोनेटरिंग की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post