AMIT LEKH

Post: नव निर्मित विद्यालय भवन के उपर पेड़ गिरा भवन में आई दरारें

नव निर्मित विद्यालय भवन के उपर पेड़ गिरा भवन में आई दरारें

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

गनीमत रही कि घटना रात्रि पहर में हुई जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित मध्य विद्यालय के उपर बीती रात विशालकाय पेड़ के गिरने से भवन को नुकसान पहुंचा है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

गनीमत रही कि घटना रात्रि पहर में हुई जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा। बतादें की विद्यालय का नया भवन छोटी पहाड़ी के किनारे बना हुआ है। इस पहाड़ी के ढलान और भवन के आसपास कई विशालकाय पेड़ है।बतादें की पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से पथरीले जमीन में पेड़ की जड़ें मजबूत नहीं होती है। जो भारी बारिश होते ही इसकी जड़ें खोखली होकर उखड़ जाती है।

Comments are closed.

Recent Post