AMIT LEKH

Post: बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर विशालकाय पेड़ गिरा घंटों रहा आवागवन बाधित

बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर विशालकाय पेड़ गिरा घंटों रहा आवागवन बाधित

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

हर्दियाचांती के समीप सड़क के उपर बह रहा बाढ़ का पानी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा वाल्मीकिनगर के एक मात्र सड़क मार्ग के हर्दियाचांटी के समीप विशालकाय पेड़ के गिरने से घंटो सड़क जाम रहा। बतादें की लगातार भारी बारिश के कारण हर्दियाचांती के समीप विशालकाय पेड़ आकर गिर गया है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बस ड्राइवर मोहम्मद जवाहिर ने बताया की बीती रात को ही पेड़ मुख्य सड़क पर आ गिरा था। जिसके कारण आवागवन बाधित रही। बतातें चलें कि लगातार बारिश के कारण वीटीआर जंगल के बीच बहने वाली छोटी बड़ी पहाड़ी नदियां पूरी तरह से उफनाते हुए हर्दियाचांती के समीप बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग के उपर से बह रही है।

Leave a Reply

Recent Post