AMIT LEKH

Post: बेतिया एनएच पर लगे जलजमाव को लेकर विधायक ने किया कार्यापालक अभियंता से बात

बेतिया एनएच पर लगे जलजमाव को लेकर विधायक ने किया कार्यापालक अभियंता से बात

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

बेतिया प्रजापति रेलवे स्टेशन के पास जलजमाव को लेकर डीआरएम् से फोन पर किया बात

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। लगतार हो रही बारिश के कारण हरिवाटीका चौक से लेकर छावनी तक एन.एच. के दोनों तरफ बने नाले के जाम होने से पानी सड़क पर फैल गया है। जिससे आम जनों को गाड़ी व पैदल यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़ा हुआ पानी से बिमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उपरोक्त जलजमाव को देखते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता और इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने संयुक्त रूप से निरक्षण किया. अंत में माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने एनएच विभाग के मुख्य अभियन्ता( मोतीहारी) से फोन से बात कर तत्काल हरिवाटीका चौक से लेकर छावनी तक नाले की सफाई कर जलजमाव से निजात दिलाना का निर्देश दिया, वही बेतिया प्रजापति रेलवे स्टेशन के पास जलजमाव को लेकर डीआरएम् से भी फोन पर बात कर जन निकल करने का निर्देश दिए ताकि लोगों के जन जीवन समान्य हो सकें।

Leave a Reply

Recent Post